अब आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं, बैंक आपके घर पर दस्तक देगा। देशभर में बैंक की शाखाएं खुलेंगी। कई सुविधाएं फ्री मिलेंगी। ये संभव होने जा रहा है कि पेमेंट बैंक से। इंडिया पोस्ट अपना पेमेंट बैंक जल्द ही पूरे देश में खोलने जा रही है।
अभी बैंक ने देश में केवल अपनी 2 शाखाएं खोली हैं। जल्द ही पोस्टल पेमेंट बैंक पूरे देश के 600 जिलों के लाखों गांवों तक अपनी शाखाएं खोलने जा रहा है। इस पेमेंट बैंक में लोगों को जो सुविधाएं मिलने जा रही है, वो अन्य बैंकों के मुकाबले काफी सस्ती और सुलभ हैं।
हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन-कौन सी सुविधाएं आपको पेमेंट बैंक में मिलेंगी......
पोस्टल पेमेंट बैंक 10 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकेगा। खाता खोलने के लिए कम से कम 100 रुपये की जरुरत पड़ेगी। खाते में अगर जीरो बैलेंस हो जाए तो भी किसी तरह का कोई सरचार्ज नहीं लगेगा।
इंडिया पोस्ट के पमेंट बैंक में खाता खुलवाने वालों को बैंक की तरफ से फ्री एटीएम कार्ड दिया जाएगा। इस एटीएम कार्ड के जरिए खाता धारक इंडिया पोस्ट और पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर महीने में जितनी बार चाहें उतने ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
अन्य बैंकों से ट्रांजेक्शन करने पर आरबीआई द्वारा जारी किए गए नियम मान्य होंगे।
खाता धारक 50 हजार रुपये से लेकर के 1 लाख रुपये तक जमा कर सकेंगे। इससे ज्यादा का अमाउंट इस अकाउंट में जमा नहीं होगा। पोस्टल बैंक में तीन तरह के सेविंग बैंक खाता खोलने का ऑप्शन है।
खाता धारक अगर किसी वजह से बैंक में जाकर के पैसा जमा नहीं करा सकेगा, तो उसके लिए पैसा जमा कराने के लिए बैंक से व्यक्ति को भेजा जाएगा। इसके लिए बैंक 15 से 35 रुपये चार्ज करेगा। इस तरह से केवल 10 हजार तक का पैसा जमा या फिर निकाला जा सकेगा।
पेमेंट बैंक में जमा हुए धन पर अन्य बैंकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज भी मिलेगा। पेमेंट बैंक सभी खाता धारकों को 5.5 फीसदी का ब्याज देगा, जो कि अन्य बैंकों में नहीं मिलता है। अन्य बैंक 4-4.50 फीसदी का ब्याज देती हैं।
0 comments:
Post a Comment