डाक प्रशिक्षण केंद्र, सहारनपुर-247002
20वी अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता 2015
07 सितंबर 2015 से 11 सितंबर 2015
प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 07.09.15
डाक प्रशिक्षण केंद्र सहारनपुर में दिनांक 07.09.15 से प्रारम्भ हुई 20वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, आसाम,कर्नाटक, ओड़ीशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड एवं दिल्ली की टीमों के सभी डेढ़ सौ से अधिक खिलाड़ी भाग लेने पहुँचे |
प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री वसुमित्र, चीफ़ पोस्टमास्टर जनरल दिल्ली के कर कमलों द्वारा 11:00 बजे डाक प्रशिक्षण केंद्र के वातानुकूलित स्वर्ण जयंती सभागार में किया गया | इससे पूर्व केंद्र के निदेशक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अभिषेक सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर व फ्लावर बटन लगाकर स्वागत किया | मुख्य अतिथि ने बताया कि कैरम ऐसा खेल है जो घर घर में लोकप्रिय है तथा अपने परिजनों के साथ खेलते हैं | मुख्य अतिथि ने अपने बचपन के कैरम खेलने के अनुभवों को भी प्रतिभागियों के साथ साझा किया |
मुख्य अतिथि द्वारा टूर्नामेंट के शुभारम्भ की घोषणा करने के उपरांत श्री ए के मुलासी द्वारा सभी कोच, मैनेजर व खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण कराई गई | इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कर्नल दीप अहलावत (अर्जुन अवार्ड विजेता ) कमांडिंग ऑफिसर, रीमाउंट ट्रेनिंग स्कूल एवं डिपो सहारनपुर, श्रीमती मोनिका शर्मा संयुक्त आयकर आयुक्त दिल्ली तथा श्री एस के शर्मा अंतर्राष्ट्रीय एंपायर एवं टेक्निकल डायरेक्टर उपस्थित रहे | केंद्र के निदेशक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अभिषेक सिंह ने मुख्य अथिति से सभी कोच, मैनेजर व खिलाड़ियों का परिचय कराया | मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं केंद्र के उपनिदेशक श्री शंभू, डा. आकाश जैन चिकित्सा अधिकारी, श्री आर पी सिंह कल्याण अधिकारी, सहायक निदेशक (प्रशासन) श्री पी के सिंह, चीफ़ रेफरी श्री जुल्फिकार अली एवं असिस्टेंट चीफ़ रेफरी श्री शराफत हुसैन व केंद्र के अन्य सभी अधिकारी व कर्मचरियों की उपस्थिति में मशाल प्रज्वलित की गई |
मुख्य अतिथि ने विशिष्ट अतिथियों एवं केंद्र प्रमुख श्री अभिषेक सिंह के साथ खिलाड़ियों, मैनेजर, कोच, पी टी सी के अधिकारी एवं कर्मचरियों से खचाखच भरें 24 कैरम टेबल से सुसज्जित हॉल में कैरम खेलकर प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया | आज एवं कल होने वाले मैच के लिए टीम चैंपियनशिप के लिए ड्रा द्वारा पुरुष वर्ग में चार तथा महिला वर्ग में दो पूल बनाए गए है | टूर्नामेंट प्रतिदिन सुबह 09:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक जारी रहेगा |
Sh. Abhishek Singh Director PTC & Chairman Organisation Committee welcomes to CPMG Delhi Circle Sh. Vasumitra
|
Sh. Vasmitra CPMG Delhi and Chief Guest is lighting the torch of 20th All India Postal Carrom Tournament 2015-16
|
0 comments:
Post a Comment