~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
आपके पास बहुत काम है ,स्टाफ की कमी है कोई बात नहीं दिन मे ज्यादा नहीं तो कोई 5 या 6 बचत खाते को (केवल बचत खाते से पहले शुरुआत करे क्योंकि यह हमेशा चलने वाला खाता है ) MAP कर दे |MAP का मतलब है उस बचत खाते मे M= MOBILE NUMBER , A = ADHAR NUMBER , P = PAN CARD अपडेट कर दे और उस किताब पर कही पर MAP लिख भी दे धीरे धीरे ही सही वो दिन वास्तव मे एतिहासिक होगा जिस दिन आपके डाक घर मे हर खाता MAP से जुड़ा होगा | व्यस्त तो मै भी बहुत हूँ लेकिन पूरा प्रयास रहता है की दिन मे कम से कम 5 किताबे MAP से जोड़ो और प्रयाप्त समय मिलने पर जितनी संभव हो सके |
No comments:
Post a Comment