Pages

Wednesday, September 9, 2015

20th All India Postal Carrom Tournament 2015-16 to be held from 07/09/2015 to 11/09/2015 at Postal Training Centre Saharanpur




डाक प्रशिक्षण केंद्र, सहारनपुर-247002
20वी अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता 2015
07 सितंबर 2015 से 11 सितंबर 2015

प्रेस विज्ञप्ति                                             दिनांक 07.09.15

      डाक प्रशिक्षण केंद्र सहारनपुर में दिनांक 07.09.15 से प्रारम्भ हुई  20वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेशआंध्रप्रदेशमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़राजस्थानबिहारआसाम,कर्नाटकओड़ीशापश्चिम बंगालझारखंडहरियाणाहिमाचल प्रदेशपंजाबउत्तराखंड एवं दिल्ली की टीमों के सभी डेढ़ सौ से अधिक खिलाड़ी भाग लेने पहुँचे |

        प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री वसुमित्र, चीफ़ पोस्टमास्टर जनरल दिल्ली के कर कमलों द्वारा 11:00 बजे डाक प्रशिक्षण केंद्र के वातानुकूलित स्वर्ण जयंती सभागार में किया गया | इससे पूर्व केंद्र के निदेशक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अभिषेक सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर व फ्लावर बटन लगाकर स्वागत किया मुख्य अतिथि ने बताया कि कैरम ऐसा खेल है जो घर घर में लोकप्रिय है तथा अपने परिजनों के साथ खेलते हैं | मुख्य अतिथि ने अपने बचपन के कैरम खेलने के अनुभवों  को भी प्रतिभागियों के साथ साझा किया |

        मुख्य अतिथि द्वारा टूर्नामेंट के शुभारम्भ की घोषणा करने के उपरांत श्री ए के मुलासी द्वारा सभी कोच, मैनेजर व खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण कराई गई | इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कर्नल दीप अहलावत (अर्जुन अवार्ड विजेता ) कमांडिंग ऑफिसर, रीमाउंट ट्रेनिंग स्कूल एवं डिपो सहारनपुर, श्रीमती मोनिका शर्मा संयुक्त आयकर आयुक्त दिल्ली तथा श्री एस के शर्मा अंतर्राष्ट्रीय एंपायर एवं टेक्निकल डायरेक्टर उपस्थित रहे | केंद्र के निदेशक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अभिषेक सिंह ने मुख्य अथिति से सभी कोच, मैनेजर व खिलाड़ियों का परिचय कराया | मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं केंद्र के उपनिदेशक श्री शंभूडा. आकाश जैन चिकित्सा अधिकारी,  श्री आर पी सिंह कल्याण अधिकारी,  सहायक निदेशक (प्रशासन) श्री पी के सिंहचीफ़ रेफरी श्री जुल्फिकार अली एवं असिस्टेंट चीफ़ रेफरी श्री शराफत हुसैन व केंद्र के अन्य सभी अधिकारी व कर्मचरियों की उपस्थिति में मशाल प्रज्वलित की गई |

        मुख्य अतिथि ने विशिष्ट अतिथियों एवं केंद्र प्रमुख श्री अभिषेक सिंह के साथ खिलाड़ियों, मैनेजर, कोच, पी टी सी के अधिकारी एवं कर्मचरियों से खचाखच भरें 24 कैरम टेबल  से सुसज्जित हॉल में कैरम खेलकर प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया आज एवं कल होने वाले  मैच के लिए टीम चैंपियनशिप के लिए ड्रा द्वारा पुरुष वर्ग में चार तथा महिला वर्ग में दो पूल बनाए गए है |  टूर्नामेंट प्रतिदिन सुबह 09:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक जारी रहेगा |

Sh. Abhishek Singh Director PTC & Chairman Organisation Committee welcomes to CPMG Delhi Circle Sh. Vasumitra

Sh. Vasmitra CPMG Delhi Circle and Chief Guest declared 20th All India Postal Carrom Tournament open
Left to right on the stage Sh. S K Sharma Technical Director & International Umpire, Sh. Abhishek Singh, Director PTC Saharanpur & Chairman Organisation Committee, Col. Deep Ahalawat, Commanding Officer, Remount Training School & Depot Saharanpur (Arjun Awardee), Smt. Monika Sharma, Joint Commissioner Income Tax, Delhi

Sh. Vasmitra CPMG Delhi and Chief Guest  is lighting the torch of  20th All India Postal  Carrom Tournament 2015-16 

Sh. Vasmitra CPMG Delhi Circle and Chief Guest  is cutting the ribbon of Carrom Hall at PTC Saharanpur




डाक प्रशिक्षण केंद्र, सहारनपुर-247002
20वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता 2015
07 सितंबर 2015 से 11 सितंबर 2015
प्रेस विज्ञप्ति                                             दिनांक 08.09.15
      डाक प्रशिक्षण केंद्र सहारनपुर में दिनांक 07.09.15 से प्रारम्भ हुई 20वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप के लिए महिला वर्ग में पूल A के अंतर्गत महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, हिमाचल प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल तथा पूल B के अंतर्गत आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं असम की टीमों के बीच रोचक मुकाबले देखने को मिले | दूसरी ओर पुरुष वर्ग में पूल A के अंतर्गत तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश एवं झारखंड; पूल B के अंतर्गत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, असम, दिल्ली एवं राजस्थान; पूल C के अंतर्गत बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब एवं ओड़िशा तथा पूल D के अंतर्गत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड एवं आंध्र प्रदेश की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली |
       
        महिला वर्ग में पूल A से तमिलनाडु एवं महाराष्ट्र तथा पूल B से आंध्र प्रदेश एवं असम की टीमें सेमी फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं जबकि पुरुष वर्ग में पूल A से तमिलनाडु, पूल B से महाराष्ट्र, पूल C से बिहार एवं पूल D से उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी  सेमी फाइनल में भिड़ेंगे |

        इस टूर्नामेंट के सफल संचालन में श्री एस के शर्मा अंतर्राष्ट्रीय एंपायर एवं टेक्निकल डायरेक्टर, चीफ़ रेफरी श्री जुल्फिकार अली, असिस्टेंट चीफ़ रेफरी श्री शराफत हुसैन (आगरा) तथा राष्ट्रीय एम्पायर असद हुसैन (बरेली), सिराजुद्दीन (इलाहाबाद), शकील अहमद (कानपुर) सहित 22 अन्य एम्पायर अपना बहुमूल्य सहयोग दे रहें है |
        उत्तर प्रदेश की टीम से  मोहम्मद ओवेश ने उत्तराखंड की टीम के सामने तीन स्लेम (एक व्हाइट एवं दो ब्लेक) लगायें श्री जी डी किशोर कुमार (तमिलनाडु) ने श्री विपुल वर्मा(म. प्र.) के विरुद्ध व्हाइट स्लेम एवं श्री इमरान (उ.प्र.) ने श्री विजय कुमार (उत्तराखंड) के विरुद्ध व्हाइट स्लेम अपने प्रथम चान्स में ही सारी गोटियाँ क्वीन सहित डाल दींजो कि टूर्नामेंट  का आकर्षण रहा | उल्लेखनीय है कि स्लेम के अंतर्गत एक खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को बिना कोई मौका दिए बोर्ड समाप्त कर देता है | खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए केंद्र के उपनिदेशक श्री शंभूचिकित्सा अधिकारी डा. आकाश जैनउत्तर प्रदेश डाक परिमंडल खेल सचिव एवं कल्याण अधिकारी श्री आर पी सिंहसहायक निदेशक (प्रशासन) श्री पी के सिंह, श्री ए के मिश्र सहायक निदेशक (प्रशिक्षण), श्री एच के राव सहायक निदेशक (प्रशिक्षण),  श्री एस के अग्रवाल सहायक निदेशक (प्रशिक्षण), श्री दुष्यंत कुमार सहायक निदेशक (प्रशिक्षण), श्री एस के बुनकर (वरिष्ठ प्रशिक्षक), श्री ए के जैन (वरिष्ठ प्रशिक्षक), श्री ए एम  मिश्रा, नरेंद्र कुमार, ए एस भंडारी, ज्ञान सिंह, ए के मुलासी सभी (प्रशिक्षक) व श्री दिनेश तोमर (का. पर्य.), एच.एन सिंह, ए.के त्यागी, रोशन लाल, ए.के आर्य, संजय चौहान, वसु, आशीष वर्माहीना अरोड़ा, जग प्रवेश, सुधाकर लखेड़ा, उसमान खान (सभी का. स.) सहित  पी टी सी के परिवार जन  उपस्थित रहे | दिनांक 09.09.15 से महिला एवं पुरुष वर्ग के डबल्स नॉक आउट मुक़ाबले देखने को मिलेंगे |

                



No comments:

Post a Comment